केरल: वेंगारा उपचुनाव में IUML के केएनए खादर को मिली जीत

Sunday, Oct 15, 2017 - 01:25 PM (IST)

मलाप्पुरम: केरल के वेंगारा उपचुनाव में भारतीय संघ मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने जीत हासिल किया। पार्टी के उम्मीदवार केएनए खादर को 23,000 से अधिक मतों के भारी अंतर के साथ जीत मिली है। पिछले वर्ष आईयूएमएल प्रमुख पीके कुन्‍हालिकुट्टी ने वेंगारा की सीट छोड़ दी थी और इस साल के शुरुआत में मालाप्‍पुरम लोकसभा सीट हासिल की। पत्रकारों से बातचीत में खादेर ने कहा कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार जीत का कम अंतर उनकी पार्टी तथा संयुक्त विपक्षी एकीकृत लोकतांत्रिक मोर्चा के लिए नुकसान की कोई बड़ी बात नहीं है। 

उन्होंने बताया कि सत्तारूढ़ माक्र्सवादी नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा ने अपने प्रत्याशी पी पी बशीर को जिताने के लिए सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके हैं। खादर ने कहा कि जीत में अंतर आने का दूसरा बड़ा कारण यह भी है कि लोगों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया और जिस दिन 11 अक्टूबर को उपचुनाव हो रहा था उस दिन मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एकीकृत वाम मोर्चा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ सतर्कता एवं आपराधिक मामलों की जांच की घोंषणा की थी। इनमें सौर पैनल घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री उम्मन चांड़ी का नाम भी हैं। गौरतलब है कि खादेर को 65,227 तथा बशीर को 41,917 मत हासिल हुए हैं।

Advertising