लॉकडाऊन में आर्थिक मंदी का शिकार हो रहे हैं सब्जी उत्पादक किसान

Saturday, May 23, 2020 - 06:28 PM (IST)

आरएसपुरा :कोरोना संकट में जारी लाकडाउन का असर सब्जी उत्पादक किसानों में देखने को मिल रहा है जिससे अर्थिक मंदी का शिकार हो रहे हैं। गौरतलब है कि आर.एस.पुरा के बडेयाल बह्माणा,कदयाल, स्लहैड,गंडली, ब्यासपुर परला,तलाड़ मूलाचक्क इलाके के सैकड़ों किसान सब्जी उगाकर अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस बार कोविड ़19 महामारी का असर उनकी खेती पर भी पड़ा है।

किसानों का कहना है कि सब्जी मंडियों में लोगों की आवाजाही कम है तथा इसके चलते मंडी में उनकी सब्जयिां कोडियों के दाम बिक रही हैं, किसानों के मुताबिक इस दाम में तो उनका खर्चा भी पूरा नहीं हो पा रहा है। किसानों ने आगे कहाकि उन्होंने बैक से कर्जा लेकर हाई ब्रेड बीज लगाकर कड़ी मेहनत से सब्जी उगाई लेकिन इस कोरोना महामारी ने उनका कोरोबार चौपट कर दिया। प्रभावित किसानों ने सरकार से अर्थिक रलीफ की गुहार लगाई है। 

Monika Jamwal

Advertising