EVM मुद्दे पर मोइली ने कांग्रेस को लताड़ा, बोले- हार का बहाना ढूंढ रही पार्टी

Wednesday, Apr 12, 2017 - 12:12 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में ईवीएम पर छिड़ी बहस के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली का बड़ा बयान सामने आया है। मोइली ने कांग्रेस द्धारा किए जा रहे ईवीएम के विरोध को बेकार बताते हुए कहा कि यह विरोध विपक्ष की निराशावादी की मानसिकता को दर्शाता है। यह सभी सिर्फ क्षेत्रीय दलों की लोकलुभावन कोशिश है, हमारी पार्टी भी इसमें साथ जुड़कर हार के बहाने तलाश रही है। जब मैं कानून मंत्री था, उस समय ईवीएम चलन में आए थे। उस समय भी इसको लेकर शिकायत आई थी, हमनें तब उसे सुलझा लिया था। यह सब पार्टी को पता है, अब जब ईवीएम के मुद्दे पर विरोध का माहौल है तो उसके साथ जुड़ जाना गलत है।

नहीं ली कोई सलाह
मोइली ने कहा कि कांग्रेस को याचिका दायर करने में शामिल नहीं होना चाहिए था, हमसे इस बारे में कोई सलाह नहीं ली गई। सिर्फ मुद्दा गर्म है इस कारण ईवीएम का विरोध करना कांग्रेस की बड़ी भूल है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी भी अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ ईवीएम का मुद्दा जोर-शोर से उठा रही है। खबर के मुताबिक, ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी अन्य 16 विपक्षी दलों के साथ चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की गई याचिका में शामिल है। उनका दावा है कि मशीन तैयार करते वक्त जब प्रोग्रामिंग की जाती है, उसी वक्त डाटा में गड़बड़ी की जा सकती है। यानी फीड में ही खेल किया जाता है, तभी आगे भी मशीन गड़बड़ नतीजे दे सकती है। हालांकि चुनाव आयोग ने इन सभी आरोप काे खारिज करते हुए कहा है कि ऐसे आरोप लगाने वाले अपनी बात साबित करें।
 

Advertising