शरद यादव की विवादित टिप्पणी पर वसुंधरा राजे का जवाब, यह महिलाओं का अपमान

Friday, Dec 07, 2018 - 10:52 AM (IST)

जयपुरः पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव द्वारा की गई टिप्पणी पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जवाब देते हुए कहा कि मैं अपमानित महसूस कर रही हूं। झालरापाटन में वोट डालने पहुंचीं वसुंधरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यादव का बयान निदंनीय है और यह सभी महिलाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि शरद के बयान से मैं स्तब्ध हूं कि इतना बड़ा नेता अपनी जुबान पर संयम नहीं रख पाया, सच में मुझे यह काफी बुरा लगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारी पार्टी को बहुमत मिलेगा।

ये था शरद यादव का बयान
राजस्थान के अलवर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शरद ने वसुंधरा राजे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य की सीएम मोटी हो गई हैं और अब उन्हें आराम दिया जाना चाहिए। शरद कांग्रेस उम्मीदवार के लिए चुनावी रैली करने के लिए अलवर आए थे। यादव ने कहा कि यह वसुंधरा इसको आराम दो, बहुत थक गई है, बहुत मोटी हो गई है और पहले पतली थी, वह हमारे मध्य प्रदेश की बेटी है। शरद यादव का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 बता दें कि आज राज्य में 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से वोटिंग हो रही है। इस बार चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है।

Seema Sharma

Advertising