वसुंधरा के विरोधी किरोडी लाल की होगी घर वापसी, रखी ये शर्त

Saturday, Mar 10, 2018 - 09:39 PM (IST)

जयपुर: मीणा समाज के बड़े नेता और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विरोधी विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा में शामिल होने की तैयारी पूरी कर ली हैै। किरोडी लाल जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय में कभी भी पहुंचकर पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार भाजपा उन्हें राज्यसभा के लिए अपना प्रत्याशी बनाने के लिए भी तैयार है, लेकिन वे अपने भाई को राज्यसभा का टिकट मांग रहे हैं तथा अपनी पत्नी गीती वर्मा को मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। राजस्थान में राजपा के चार विधायक हैं। किरोड़ी लाल लालसोट से विधायक हैं ।

उल्लेखनीय है कि किरोड़ी लाल मीणा पहले भाजपा में ही थे, पिछली वसुंधरा राजे सरकार में वे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भी रहे। लेकिन वसुंधरा राजे के पिछले कार्यकाल में अनबन के कारण वे अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने राजे के खिलाफ ही कई रैलियां की और जमकर कोसा भी था। वर्ष 2008 के चुनावों के बाद उन्होंने कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार को समर्थन दिया और उनकी पत्नी गोलमा देवी को मंत्री बनाया गया।

Advertising