राजस्थान विधानसभा चुनाव: वसुंधरा राजे ने झालरापाटन सीट से भरा नामांकन

Saturday, Nov 17, 2018 - 01:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए झालरापाटन से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन से पहले राजे ने श्री राड़ी बालाजी में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन के बाद सीएम ने रोड शो किया। 


गौरतलब है कि राजे ने वर्ष 1985 में धौलपुर से पहला विधानसभा चुनाव जीता। उसके बाद वर्ष 2003 में झालरापाटन से दूसरी बार विधायक बनीं और प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2008 का चुनाव भी जीता। इसके बाद 2013 में भी झालरापाटन से चुनाव जीता और दूसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनीं। वह वर्ष 1989 से 1999 तक नौंवी से तेरहवीं लोकसभा के लिए पांच बार सांसद भी चुनी गईं। 


बता दें कि राजे ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह झालरापाटन विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा था कि झालावाड़ से मेरा 30 साल पुराना अटूट रिश्ता है, जो जब तक सांस है, तब तक रहेगा। यह रिश्ता मुख्यमंत्री और कार्यकर्ताओं के बीच का नहीं, ये रिश्ता मां-बेटे, मां-बेटी, बहन-भाई के बीच का है। 

vasudha

Advertising