वसुंधरा ने ईद-उल-फितर पर प्रदेशवासियों को दी मुबारकबाद

Sunday, Jun 25, 2017 - 09:34 PM (IST)

जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है। राजे ने अपने संदेश में कहा कि ईद का यह त्यौहार रमजान के महीने में रोजे रखकर ईबादत करने वालों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आता है। ईद आपसी भेदभाव मिटाकर बेसहारा और जरूरतमंदों की मदद करने तथा इंसानियत को कायम रखने की सीख देती है। 

रोजे रखकर परवरदिगार की इबादत
उन्होंने कहा कि ईद के इस मुबारक मौके पर सभी प्रदेशवासी गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने और प्रदेश तथा देश में अमन-चैन एवं खुशहाली के लिए दुआ करनी चाहिए। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी। गहलोत ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ईद-उल-फितर का यह मौका रमजान की कड़ी इबादत के बाद खुशियों का पैगाम लेकर आता है। यह रहमतों और बरकतों का महीना होता है, जिसमें रोजे रखकर परवरदिगार की इबादत करते हैं। 

Advertising