बेहतर दर्जे और पारिश्रमिक की मांग पर विभिन्न दलों का डीडीसी सदस्यों को समर्थन

Wednesday, Mar 10, 2021 - 10:38 AM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर में नवनिर्वाचित जिला विकास परिषद (डीडीसी) सदस्यों ने मंगलवार को पार्टी लाइन से हटकर दो दिन की प्रशिक्षण कार्यशाला का बहिष्कार किया और बेहतर दर्जे तथा पारिश्रमिक की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जिसके बाद जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल को कार्यशाला का उद्घाटन सत्र निरस्त करना पड़ा।

 

आंदोलन कर रहे डीडीसी सदस्यों का भाजपा, कांग्रेस, माकपा और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस समेत अनेक राजनीतिक दलों ने समर्थन किया और उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से आग्रह किया कि उन्हें पर्याप्त अधिकार दिये जाएं।

 

केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन ने डीडीसी अध्यक्ष को प्रशासनिक सचिवों के समकक्ष, उपाध्यक्षों को विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के समकक्ष और डीडीसी सदस्यों को जिला मजिस्ट्रेटों के समकक्ष बनाने का आदेश जारी किया था जिसके बाद डीडीसी सदस्यों ने प्रदर्शन किया।


 

Monika Jamwal

Advertising