Vande Bharat: जोधपुर को मिली एक और सौगात, दिल्ली के लिए शुरू होने जा रही वंदे भारत, जानें पूरा टाइम टेबल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 09:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पश्चिमी राजस्थान को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर जोधपुर रेलवे स्टेशन से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन 27 सितंबर से नियमित रूप से जोधपुर से दिल्ली कैंट के बीच संचालित होगी।

जोधपुर से दिल्ली कैंट तक 8 घंटे का सफर
यह सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से दिल्ली कैंट तक का सफर मात्र 8 घंटे में पूरा करेगी। ट्रेन के रास्ते में 8 प्रमुख स्टेशनों पर 2 से 5 मिनट का ठहराव होगा। यह पश्चिमी राजस्थान के लिए तीसरी वंदे भारत ट्रेन है, जो पहले की जोधपुर-साबरमती और बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेनों से अधिक आधुनिक सुविधाओं से लैस है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 25 सितंबर को शाम 4:00 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और स्वयं इसमें सवार होकर दिल्ली तक यात्रा करेंगे। इस दौरान वह यात्रियों से संवाद करेंगे और उनके अनुभव जानेंगे।

जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत का समय और ठहराव
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 27 सितंबर से जोधपुर-दिल्ली कैंट-जोधपुर के बीच संचालित होगी। इसका समय और ठहराव इस प्रकार है:
जोधपुर से दिल्ली कैंट (ट्रेन नंबर: 26481): जोधपुर से सुबह 5:25 बजे प्रस्थान, मेड़ता रोड 6:32-6:34 बजे, डेगाना 7:04-7:06 बजे, मकराना 7:34-7:36 बजे, फुलेरा 8:45-8:47 बजे, जयपुर 9:35-9:40 बजे, अलवर 11:18-11:20 बजे, रेवाड़ी 12:23-12:25 बजे, गुड़गांव 1:00-1:01 बजे, और दिल्ली कैंट 1:30 बजे पहुंचेगी।
दिल्ली कैंट से जोधपुर (ट्रेन नंबर: 26482): दिल्ली कैंट से दोपहर 3:10 बजे प्रस्थान, गुड़गांव 3:22-3:24 बजे, रेवाड़ी 4:25-4:27 बजे, अलवर 5:13-5:15 बजे, जयपुर 7:10-7:15 बजे, फुलेरा 8:00-8:10 बजे, मकराना 8:54-8:56 बजे, डेगाना 9:24-9:26 बजे, मेड़ता रोड 9:52-9:54 बजे, और जोधपुर रात 11:20 बजे पहुंचेगी।

जयपुर और जोधपुर के यात्रियों को होगा बड़ा फायदा
जोधपुर, पश्चिमी राजस्थान का प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जहां से दिल्ली और जयपुर के लिए यात्री भार अधिक रहता है। लंबे समय से जोधपुर-जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन की मांग थी। इस ट्रेन से विशेष रूप से जयपुर तक यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ होगा, क्योंकि वे सुबह जयपुर पहुंचकर उसी दिन कम समय में जोधपुर वापस लौट सकेंगे।

पश्चिमी राजस्थान के लिए तीसरी वंदे भारत
यह ट्रेन पश्चिमी राजस्थान के लिए तीसरी वंदे भारत ट्रेन है। इससे पहले जोधपुर-साबरमती और बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिल चुकी है। नई ट्रेन की आधुनिक सुविधाएं और तेज रफ्तार यात्रियों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News