रफ्तार की दुनिया में नई क्रांति! वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने स्पीड ट्रायल में बनाया नया रिकॉर्ड
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 12:19 AM (IST)
नेशनल डेस्कः स्वदेशी तकनीक से निर्मित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में गति परीक्षण के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह उपलब्धि भरी और खाली दोनों परिस्थितियों में हासिल की गई। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की दूसरी ‘रेक' (संस्करण-दो, 16 कोच) का परीक्षण अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ), लखनऊ के परीक्षण निदेशालय दल ने दो नवंबर से किया।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह 908 टन भार के साथ 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार प्राप्त करने के बाद सोमवार को 800 टन के खाली ‘रेक' पर भी परीक्षण सफल रहा।
वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह उपलब्धि ‘मिशन रफ्तार' और ‘मेक इन इंडिया' अभियानों की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस दौरान इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) चेन्नई, मेधा सर्वो ड्राइव्स लिमिटेड और फेवले इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तकनीकी विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।
