पुतिन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने करीब 7 बार लिया वाजपेयी का नाम

Tuesday, May 22, 2018 - 11:35 AM (IST)

सोचीः रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश लौट आए हैं। पुतिन प्रोटोकॉल से हटकर मोदी को विदा करने हवाई अड्डा पहुंचे। वहीं मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-रूस के रिश्तों की पूरी श्रृंखला के साथ साथ विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। मोदी और पुतिन की यह पहली अनौपचारिक बैठक थी। इसका आयोजन काला सागर तट के इस शहर में किया गया था। मोदी ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और राष्ट्रपति पुतिन ने दोनों देशों की ‘रणनीतिक भागीदारी’ का जो बीज बोया था वह अब ‘विशेष विशेषाधिकारपूर्ण रणनीतिक भागीदारी’ के रूप में विकसित हो गई है। यह अपने आप में बहुत बडी उपलब्धि है।

मोदी ने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति पुतिन का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे अनौपचारिक मुलाकात के लिये आमंत्रित किया और अब इसके बाद हमारी इस लंबी दोस्ती में यह एक नया पहलू जुड़ गया है।’’ मोदी ने पुतिन से वार्ता के दौरान करीब सात बार अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र किया। अनौपचारिक वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति ने बोचारेव क्रीक से ओलम्पिक पार्क तक नाव पर सैर भी की।

Seema Sharma

Advertising