भागवत के बचाव में उतरे वैद्य, कहा- राहुल कर रहे अनावश्यक राजनीति

Monday, Feb 12, 2018 - 05:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के सेना पर दिए गए विवादित बयान के बचाव में आरएसएस भी उतर आई है। अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेवजह की राजनीति कर रहे हैं। भागवत ने सेना की स्वयंसेवक से तुलना नहीं की है। उन्होंने सेना के साथ खड़े होकर लडऩे के लिए नागरिकों की अतिरिक्त सेना तैयार करने की बात कही है। 

सेना को लेकर न हो राजनीति
वैद्य ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सेना को लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भागवत के कहने का तात्पर्य यह था कि स्वयंसेवकों को जो प्रशिक्षण दिया जाता है, उनमें एक अनुशासन होता है और इसे देखते हुए स्वयंसेवकों में से सेना को तैयार करने में मात्र तीन लगते हैं जबकि नागरिकों में से सेना को तैयार करने में छह माह का समय लग सकता है। प्रचार प्रमुख ने कहा कि भागवत के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। बता दें कि कांग्रेेस अध्यक्ष ने आरएसएस प्रमुख के बयान को लेकर कहा कि उन्होंने तिरंगे का अपमान किया है और उनको इस बयान के लिए शर्म आनी चाहिए।

Advertising