रामदेव ने की वडोदरा हवाईअड्डे के नाम में बदलाव की पेशकश, कहा-इस नाम पर हो नाम

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2016 - 07:18 PM (IST)

वड़ोदरा: योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि यहां निकटवर्ती हरनी में स्थित वड़ोदरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का नाम पूर्व बडौदा रियासत के शासक सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय के नाम पर होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अक्टूबर को हवाईअड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था। 

रामदेव ने एक निजी न्यूज एजेंसी से कहा कि हवाई अड्डे का नाम राजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय के नाम पर होना चाहिए और यह महान शासक और आधुनिक वड़ोदरा शहर (पूर्व नाम बडौदा) के निर्माता को श्रद्धांजलि होगी। वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शहर आए थे। उन्होंने कहा कि वड़ोदरा शहर के विकास में भूमिका निभाने के लिए गायकवाड़ तृतीय के नाम पर हवाईअड्डे का नाम रखना ठीक होगा।

हवाईअड्डे के अधिकारियों के मुताबिक, नए अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल का निर्माण 160 करोड़ रुपए की लागत से 18120 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जा रहा है और यह प्रति घंटे 700 यात्रियों (500 घरेलू और 200 अंतरराष्ट्रीय) की आवाजाही का प्रबंधन कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News