सरकार का बड़ा फैसला- 1 अप्रैल से 45 साल के ऊपर के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 03:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन की डोज लेने पर उम्र के प्रतिबंध को हटा दिया है। मोदी कैबिनेट में ये फैसला लिया गया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऐलान किया कि 1 अप्रैल के बाद से 45 साल से ऊपर का कोई भी हो, वैक्सीन लगवा सकता है। उन्होंने कहा कि अप्रैल से 45 साल के ऊपर सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
जावड़ेकर ने कहा कि आज तक पूरे देश में 4,85,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज़ लगे हैं। 80,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लग चुकी है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32,54,000 वैक्सीन के डोज़ दिए गए हैं। वैक्सीन देने का काम देश में तेजी से चल रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1 अप्रैल से टीकाकरण अभियान रफ़्तार पकड़ेगा। देश में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, ऐसे में 45 साल से ऊपर सभी को टीका लगेगा । उन्होंने कहा कि हम अनुरोध करते हैं कि सभी तुरंत पंजीकरण कराएं और टीकाकरण कराएं.। बता दें ककि देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं. देश में अब तक 4.72 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज