ऐसे कैसे हारेगा कोरोना- दिल्ली में वैक्सीन की कमी, बंद हुए 500 से ज्यादा वैक्सीनेशन सैंटर

Thursday, Jul 15, 2021 - 09:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन रूक गया है। वैक्सीन की कमी की वजह से दिल्ली में क्षमता के अनुसार वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। सोमवार को दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल में से एक LNJP में एक भी वैक्सीनेशन नहीं हुआ। मंगलवार को यहां वैक्सीन तो पहुंची, लेकिन आम दिनों की तुलना में कम वैक्सीनेशन हुआ। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने चिंता जताते हुए कहा कि हमारे पास वैक्सीन लगाने की क्षमता है, लेकिन पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिल पा रही है।

 

वैक्सीन की कमी के चलते दिल्ली में करीब 500 सैंटर बंद हैं। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा सरकार के सिस्टम से नहीं चल सकते कि वैक्सीन बचा लो। हमें जो वैक्सीन मिलती है, तुरंत लगा रहे हैं। अभी हमें यही मान कर चलना है कि कोरोना की लहर दोबारा आ सकती है इसलिए दिल्ली के लोगों से अपील है कि मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें।

Seema Sharma

Advertising