सुखना लेक पर वैक्सीन कैंप का आयोजन, लेक घूमने के साथ लोग लगवा रहे वैक्सीन

Thursday, Jul 08, 2021 - 08:36 PM (IST)

कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद जहां सभी जगह ढील दी गई है,.. वही टूरिस्ट स्पॉट को भी खोल दिया गया है,.. वहीं कोरोना के बढ़ रहे खतरे को एक बार फिर कम करने के लिए विभाग द्वारा कमर कसनी शुरू कर दी गई है,..जहां एक और प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है,.. 

वही चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। ताकि कोरोना की इस महामारी का खतरा टल सके। इसको लेकर अब विभाग खुद लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने में जुटा हुआ है,..

 इसी कड़ी में विभाग द्वारा सुखना लेक पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है। जहां लोग बढ़ चढ़ वैक्सीन लगाने के लिए आगे आ रहे हैं आपको बता दें कि सुखना लेक एक टूरिस्ट स्पॉट है जहां रोजाना काफी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं इस कैंप में टूरिस्ट भी वैक्सीन लगवा रहे हैं इसके अलावा जो सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मी यहां कार्य कर रहे है उन्हे भी वैक्सीन लगई जा रही हैं।

Dishant Kumar

Advertising