दिल्ली में तीन दिनों में 18-44 आयुवर्ग के 1.3 लाख लोगों का टीकाकरण: केजरीवाल

Thursday, May 06, 2021 - 09:57 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि 18-44 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान 3 मई से शुरू होने के बाद से इस वर्ग के लगभग 1.30 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। 

केजरीवाल ने यह भी कहा कि राजधानी की पूरी आबादी को तीन महीने में टीका लगाया जा सकता है, बशर्ते पर्याप्त मात्रा में खुराक उपलब्ध हो। उन्होंने एक आनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पिछले तीन दिनों में, लगभग 1.3 लाख लोगों (18-44 आयु वर्ग के) का टीकाकरण किया गया है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा। हम टीकाकरण बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन एक समस्या है ... टीके की आपूर्ति कम है।'' 

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में अब तक 35 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इनमें से 28 लाख लोगों ने पहली खुराक ली है और 7.5 लाख से अधिक दोनों खुराक ले ली हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले वादा किया था, हम तीन महीने के भीतर पूरी दिल्ली (आबादी) का टीकाकरण कर सकते हैं, यदि पर्याप्त आपूर्ति हो। यदि हम समय पर और खुराक प्राप्त होती है, तो हम अधिक केंद्र खोलेंगे।''

मुख्यमंत्री ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों से अनिवार्य रूप से टीका लेने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘‘अंत में सभी को टीका लगाया जाना है। टीकाकरण ही इस समस्या का एकमात्र समाधान है।'' 

Pardeep

Advertising