15-18 साल के बच्चों के लिए CoWin एप पर आज से रजिस्ट्रेशन शुरू,  3 जनवरी से स्कूलों में लगाए जाएंगे टीके

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 09:45 AM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना को हराने के लिए मोदी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है आज से 15-18 साल के बच्चों के लिए CoWin पर आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि बच्चों के टीकाकरण के लिए वॉक-इन और ऑनलाइन पंजीकरण दोनों उपलब्ध होंगे, जिन्हें 3 जनवरी से कोविड -19 के खिलाफ खुराक मिलना शुरू हो जाएगा।

वहीं ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन  टीकाकरण के दिन यानी 3 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा। सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक बच्चे 1 जनवरी से अपने आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर CoWin ऐप पर स्लॉट बुक कर सकते हैं।

इससे पहले कोविन प्लेटफॉर्म के प्रमुख डॉ आर एस शर्मा ने बताया था कि आधार और अन्य राष्ट्रीय पहचान पत्रों के अलावा, बच्चे पंजीकरण के लिए अपने 10 वीं कक्षा के आईडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

बता दें कि पीएम मोदी ने 25 दिसंबर को अपने एक संबोधन में घोषणा की थी कि 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों को 3 जनवरी, 2022 से कोविड -19 के खिलाफ एक टीका मिलना शुरू हो जाएगा। इस घोषणा के बाद राज्यों ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बिहार के प्रत्येक प्रखंड के एक स्कूल-काॅलेज में 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए 3 जनवरी को मेगा टीकाकरण अभियान चलेगा।

 वहीं, देश में 9वीं से 12वीं कक्षा के 3 लाख 57 हजार 450 लाभार्थियों को 2 हजार 797 राजकीय पाठशालाओं में यह टीके लगाए जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News