दिल्ली एयरपोर्ट पर होने जा रहा ये बड़ा बदलाव, यात्रियों को होगा फायदा

Thursday, Jul 30, 2020 - 04:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली हवाई अड्डे पर बैगेज को विसंक्रमित (Sterilized) करने के लिए अल्ट्रा वायलेट (UV) सुरंगों के पास लगने वाली लंबी कतार से जल्द ही लोगों को निजात मिल जाएगी। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि टर्मिनल-3 के प्रवेश द्वार के पास जो UV सुरंग लगाए गए हैं उन्हें अब इनलाइन बैगेज हैंडलिंग सिस्टम में स्थानांतरित किया जाएगा। यह काम शुक्रवार तक पूरा कर लिया जाएगा।

 

यात्री प्रवेश के बाद जब अपना सामान चेकइन कराएंगे उसके बाद बेल्ट से गुजरते समय यह UV सुरंग से होकर जाएगा और अपने-आप विसंक्रमित हो जाएगा। विमान में लोड किए जाने से पहले सारा चेकइन बैगेज विसंक्रमित (Baggage sterilized) होगा। फिलहाल टर्मिनल के प्रवेश द्वार के बाहर ही आठ UV सुरंग लगाए गए हैं। यात्रियों को प्रवेश से पहले ही अपना बैगेज विसंक्रमित (Baggage sterilized) कराना पड़ता है। इस कारण व्यस्त समय में प्रवेश द्वार के बाहर लंबी कतार लग जाती है। इसे देखते हुए अब UV सुरंगों की जगह बदलने का निर्णय किया गया है।

Seema Sharma

Advertising