इस टीचर की विदाई पर रोया था पूरा गांव, देखें भावुक कर देने वाली तस्वीरें

Thursday, Sep 05, 2019 - 04:27 PM (IST)

उत्तरकाशीः देश भर में आज टीचर्स डे मनाया जा रहा है।  यह खास दिन राष्ट्र निर्माण में टीचर्स के योगदान के लिए उनके सम्मान में सेलिब्रेट किया जाता है। टीचर्स डे पर हम आपको ऐसे ही एक अध्यापक के बारे में बता रहे हैं, जिनके रिटायरमेंट या ट्रांसफर पर बच्चे ही नहीं पूरा गांव रो पड़ा। मामला उत्तराखंड के उत्तरकाशी का है।


जानकारी के अनुसार, यह अनोखी विदाई उत्तरकाशी के जीआईसी भंकोली के शिक्षक आशीष डंगवाल की है, जिसमें तस्वीरें बयां करती है कि आशीष न सिर्फ एक अच्छे शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि समाज के प्रति अपने दायित्यों का सफल निर्वहन कर रहे हैं। इनकी विदाई पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा कि शिक्षक आशीष आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

वहीं शिक्षक आशीष ने विदाई समारोह को लेकर एक पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा कि मेरी प्यारी केलसु घाटी, आपके प्यार, आपके लगाव ,आपके सम्मान, आपके अपनेपन के आगे, मेरे हर एक शब्द फीके हैं। उन्होंने लिखा कि आप सब लोगों का तहेदिन से शुक्रियादा करता हूं। मेरे प्यारे बच्चों हमेशा मुस्कुराते रहना। आप लोगों की बहुत याद आएगी।
 

Anil dev

Advertising