उत्तराखंड में 3 घंटे का रेड अलर्ट, उत्तरकाशी में सेना का कैंप क्षतिग्रस्त, कई जवान लापता
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 08:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार दोपहर करीब 01:45 बजे, हरसिल स्थित भारतीय सेना के कैंप से करीब 4 किलोमीटर दूर, धराली गांव में बादल फटने से तबाही मच गई। धराली गांव के नज़दीक हर्षिल के तेलगाड़ क्षेत्र में स्थित भारतीय सेना का कैंप भी इस आपदा की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार, इस कैंप में सेना की मेस और कैफे स्थित हैं। सेना के 10 जवान सहित 1 JCO के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। हर्षिल क्षेत्र में सेना की 14 राजपूत यूनिट की तैनाती है। इसके साथ ही मौसम विभाग के द्वारा 3 घंटें के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
राहत कार्यों में बाधा
उत्तरकाशी से करीब 18 किलोमीटर दूर नेतला क्षेत्र में भूस्खलन के चलते धराली तक पहुंचने के मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। वहीं, हर्षिल में नदी किनारे बना हेलीपैड भी बाढ़ में बह गया है, जिससे हेलीकॉप्टर से राहत कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा है।
सेना और राहत टीमें जुटीं बचाव में
खीरगढ़ नाले के उफान ने तबाही को और भी गंभीर बना दिया है। उत्तरकाशी पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना और अन्य राहत एजेंसियां प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में जुट गई हैं। भारतीय सेना की तैनात टीमों ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए लगभग 15 लोगों को सुरक्षित निकाला है।