उत्तराखंड में भारी बारिश, गंगा नदी खतरे के निशान के नजदीक पहुंची

Sunday, Jul 17, 2016 - 09:20 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में शनिवार को भारी बारिश हुई जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हुआ जबकि भूस्खलन के कारण पहाड़ से चट्टानों के गिरने के चलते बद्रीनाथ जाने वाला राजमार्ग बंद हो गया और तीर्थयात्रा बाधित हुई। वहीं  गंगा नदी खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गई है जिससे निचले इलाकों में सतर्कता बढ़ाई गई है।
 

शनिवार को मौसम विभाग ने विशेषकर आपदा की आशंका वाले पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों सहित राज्य के पहाड़ी इलाकों में अगले 48 घंटों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। यहां मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आने, बादल फटने और भूस्खलन की संभावना जताई जा रही है। इसके मद्देनजर लोगों को चौकस रहने को कहा गया है।
 

Advertising