उत्तराखंड में आग से बड़ी तबाही, 1500 गांवों को खतरा

Saturday, Apr 30, 2016 - 06:37 PM (IST)

देहरादून : उत्तराखंड में जंगल की आग प्रदेश के सभी 13 जिलों में फैल चुकी है। ये आग 6 लोगों की जिंदगी ले चुकी है। आपदा पर नियंत्रण के लिए केंद्र से एनडीआरएफ की टीमों को भेजा गया है। पूरे राज्य में हाई अलर्ट है। आपको बता दें कि आग से विशाल जंगल तबाह हो चुका है।
 
कुमांऊ और गढ़वाल के 1500 गांवों पर इस आग का खतरा बरकरार है। आग के कारण जनता में भी उबाल आ गया है। जनता का कहना है कि प्रशासन इस मामले में पूरी तरह लापरवाही बरत रहा है। अगर प्रशासन ने समय रहते कदम उठाया होता तो आग से इतनी बड़ी तबाही नहीं होती। आग का प्रकोप इतना है कि एक नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया। वन विभाग के मुताबिक आग से पौढ़ी, टेहरी और नैनीताल अधिक प्रभावित हुए।
 

 

Advertising