सिल्कयारा बेंड-बारकोट टनल से जुड़ेंगे उत्तराखंड के चारधाम, खर्च होंगे 1383.78 करोड़ रुपए

Tuesday, Feb 20, 2018 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने उत्तराखंड में चारधाम महामार्ग परियोजना के तहत सिल्कयारा बेंड-बारकोट सुरंग के निर्माण तथा कर्नाटक में निदागट्टा-मैसुरु के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग को छह लेन करने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की आज यहां हुई बैठक में इन दोनों परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। उत्तराखंड में सिल्कयारा बेंड-बारकोट टनल 4.531 किलोमीटर लंबी और दो लेन की होगी तथा यह संपर्क पथ से जुड़ी होगी। इस परियोजना पर 1383.78 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और इसे चार साल में पूरा कर लिया जाएगा।

इस सुरंग के निर्माण के बाद चारधाम में से एक यमुनोत्री हर मौसम में सड़क संपर्क से जुड़ा रहेगा तथा धारासु से यमुनोत्री की दूरी में 20 किलोमीटर की कमी होगी। बैठक में कर्नाटक के निदागट्टा-मैसुरु खंड के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 275 के लगभग 61 किलोमीटर के हिस्से को छह लेन करने का भी निर्णय लिया गया। इस पर 2919.81 करोड़ रुए खर्च किए जाएंगे, जिसमें भूमि अधिग्रहण भी शामिल है। इसके निर्माण से लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा इस क्षेत्र का आर्थिक विकास हो सकेगा। इस सड़क पर बड़ी संख्या में वाहन चलते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।

Advertising