केदारनाथ के कपाट 29 अक्तूबर, बद्रीनाथ के 17 नवम्बर को होंगे बंद

Wednesday, Oct 09, 2019 - 08:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गोपेश्वर/रुद्रप्रयाग/उत्तरकाशी (स.ह.): उत्तराखंड के चारों धाम अगले महीने के तीसरे सप्ताह तक शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट 29 अक्तूबर, बद्रीनाथ के कपाट 17 नवम्बर और गंगोत्री के कपाट 18 अक्तूबर को बंद किए जाएंगे। बद्रीनाथ मंदिर परिसर में विजयदशमी के मौके पर मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी की मौजूदगी में धर्माधिकारी भुवन उनियाल और ब्राह्मणों ने पंचाग गणना के आधार पर तिथि घोषित की। 

मंगलवार को विजयदशमी पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने धर्माचार्यों की मौजूदगी में तीनों केदारों  कपाट बंद होने की शुभलग्न तिथियों की गणना की। केदारनाथ के कपाट 29 अक्तूबर को भैया दूज के अवसर पर प्रात: 8.30, द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए वृश्चिक लग्न में 21 नवम्बर को, तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के कपाट 6 माह शीतकाल के लिए 6 नवम्बर को प्रात: 11.30 बजे बंद किए जाएंगे।

Niyati Bhandari

Advertising