उत्तराखंड: चावलों की गेंद बना क्रिकेट खेल रहे लोग, जानिए क्या है वायरल स्टोरी का सच

Wednesday, Jun 07, 2017 - 01:17 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में इन दिनों लोग गेंद से नहीं बल्कि चावलों से क्रिकेट खेल रहे हैं। चौकिए मत, दरअसल उत्तराखंड में इन दिनों खाने की चीजों में मिलावट होने का मामला सामने आया है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक हलद्वानी इलाके में कथित रूप से प्लास्टिक के चावल बेचे जा रहे हैं। खबर के मुताबिक जिले का एक परिवार बाजार से चावल खरीद कर लाया, जब उन्होंने वो चावल बनाए तो उसका स्वाद अलग था, तब उन्हें शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है।
 

उन्होंने चावलों की गेंद बनाई और क्रिकेट खेलने लगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यह सच सामने आया कि चावलों में प्लाटिक मिक्स किया हुआ है। हालांकि यह कोई नया मामला नहीं ह जब खाने पीने की चीजों में मिलावट की बात सामने आई है, इससे पहले कोलकाता में मार्च महीने में प्लास्टिक के अंडे बेचे जाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद काफी बवाल मचा था। सोशल मीडिया पर भी यह खबर खूब वायरल हुई थी कि रासायनों द्वारा निर्मित नकली अंडे बनाकर चीन से भारत में लाए जा रहे हैं।

 

Advertising