चमत्कार: सैफई के डाक्टरों ने सात साल से लाचार शख्स को बनाया चलने फिरने लायक

Tuesday, May 08, 2018 - 03:51 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश में सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी के आर्थाेपैडिक विभाग के डाक्टरों की टीम ने अपनी चिकित्सीय प्रणाली के दम पर सात साल से चलने फिरने में लाचार एक शख्स को फिर से पहले की भांति चलने फिरने लायक बना दिया है।  सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी के वाइस चांसलर डा.टी.प्रभाकर ने बताया कि आर्थाेपैडिक विभाग के प्रोफेसर डा0 सुनील कुमार की टीम द्वारा किए गए सफल आपरेशन के बाद मैनपुरी जिले के करहल का रहने वाला 26 वर्षीय शैलेन्द्र अपने पैरों पर सात साल बाद चलने में सक्षम हो गया है।  

आपरेशन में आर्थाेपैडिक विभाग के डा सुनील के अतिरिक्त डा हरीश कुमार, डा प्रशान्त प्रताप और डा हर्ष तथा ऐनेस्थिया विभाग से डा़ राकेश, डा़ मनोज, डा शाकिर के साथ तकनीकी एवं नर्सिंग स्टाफ की टीम ने भाग लिया। सफल आपरेशन पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा टी प्रभाकर, प्रति कुलपति डा रमाकान्त यादव, संकाय अध्यक्ष डा अभय सिन्हा, चिकित्सा अधीक्षक डा आदेश कुमार, फैकेल्टी मेंबर, चिकित्सा अधिकारी तथा विश्वविद्यालय के पीआरओ अनिल कुमार पाण्डेय ने आर्थाे सर्जन प्रोफेसर डा सुनील कुमार तथा आपरेशन में भाग लेने वाली टीम को बधाई दी है।  

Anil dev

Advertising