सिब्बल के समर्थन में आए UTB शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बोले- सभी लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं

Saturday, Mar 04, 2023 - 11:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सांसद व अधिवक्ता कपिल सिब्बल द्वारा शुरू किए गए मंच ‘इंसाफ' का समर्थन किया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा कि वे सभी राजनीतिक पार्टियां जो देश में लोकतंत्र बनाए रखना चाहती हैं, उन्हें इसका समर्थन करना चाहिए। ठाकरे ने कहा, ‘‘वे सभी लोग जो चाहते हैं कि लोकतंत्र फूलता-फलता रहे उन्हें पूरी मजबूती के साथ कपिल सिब्बल के इस नये कदम का साथ देना चाहिए।''

राज्यसभा सदस्य सिब्बल ने आज दिन में घोषणा की थी कि वह देश में ‘अन्याय' के खिलाफ लड़ने के लिए नया मंच ‘इंसाफ' शुरू कर रहे हैं और उन्होंने मुख्यमंत्रियों और विपक्षी दलों के अन्य नेताओं से इसका समर्थन करने का भी अनुरोध किया। शिवसेना में विभाजन के मामले में उच्चतम न्यायालय में उद्धव ठाकरे गुट के वकील कपिल सिब्बल हैं। जून 2022 में एकनाथ शिंदे और उनके साथ विधायकों/सांसदों ने शिवसेना का साथ छोड़ दिया था जिसके कारण ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी।

Yaspal

Advertising