ट्रेन के रखरखाव में मदद करेगा ''उस्ताद'' रोबॉट, नागपुर डिवीजन में हुआ तैयार

Wednesday, Dec 26, 2018 - 08:57 PM (IST)

नेशनल डेस्कः रेलवे ने ट्रेनों के रखरखाव के लिए रोबॉट तैयार किया है। इस रोबॉट की खासियत यह है कि इसके जरिए ट्रेन के निचले हिस्से के न सिर्फ फोटोग्राफ लिए जा सकेंगे बल्कि उसके पूरे हिस्से की जांच भी की जा सकती है। फिलहाल ट्रेन कोच के निचले हिस्से में पटरी पर लेटकर जांच करनी होती है। लेकिन अगर यह प्रयोग कामयाब होता है तो ट्रेनों के नीचे लगे पार्ट्स की देखरेख के लिए इसी रोबॉट की ही मदद ली जाएगी। 

रोबॉट के कारण न सिर्फ कर्मचारियों के लिए कार्य आसान हो जाएगा बल्कि किसी पार्ट में आई खराबी को भी आसानी से देखा जा सकेगा।  ट्रेन के किसी पार्ट के फेल होने से पहले ही उसे दुरुस्त किया जा सकेगा।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह रोबॉट नागपुर डिवीजन की मैकेनिकल ब्रांच ने तैयार किया है और इसे 'उस्ताद' का नाम दिया गया है। इस रोबॉट में एचडी कैमरा लगाया गया है, जो 320 डिग्री तक मूव कर सकता है यानी एक ओर 160 डिग्री और दूसरी ओर 160 डिग्री। इस कैमरे से न सिर्फ फोटो लिया जा सकता है बल्कि उसका वीडियो भी तैयार हो सकता है और वाईफाई के जरिए इंजिनियर अपने कमरे में कम्प्यूटर इस कैमरे से ली गई फुटेज को देख सकेंगे।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल कर्मचारी पटरी पर लेटकर कोच के निचले हिस्सों में लगे पार्ट्स की जांच करते हैं, जिससे कई बार गलती की गुंजाइश भी रहती है लेकिन रोबॉट से न सिर्फ जांच आसान होगी बल्कि गलती की आशंका भी नहीं होगी। इस तरह से इसके जरिए सेफ्टी और बढ़ेगी। रेलवे का कहना है कि इस रोबॉट का हाल ही में बैतूल स्टेशन पर प्रदर्शन भी किया गया है। 

Yaspal

Advertising