कार में ब्लोअर चलाना बन सकता है जानलेवा, इन बातों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 11:10 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आज के समय में पर्सनल कार हर किसी की रोजमर्रा की जरूरत बन चुकी है। ऑफिस जाना हो, बच्चों को स्कूल छोड़ना हो या फिर लंबा सफर तय करना हो, कार लोगों की जिंदगी को आसान बना देती है। सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए ज्यादातर लोग कार के अंदर ब्लोअर या हीटर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को यह पता होता है कि कार के अंदर ब्लोअर का गलत और लापरवाही से किया गया इस्तेमाल गंभीर खतरे की वजह बन सकता है।

बंद कार में ब्लोअर चलाने से क्यों बढ़ता है खतरा?

कई मामलों में देखा गया है कि पूरी तरह बंद कार में लंबे समय तक लगातार ब्लोअर चलाने से लोगों को घुटन, चक्कर आना, सिर भारी लगना और बेहोशी जैसी समस्याएं होने लगती हैं। कुछ घटनाओं में तो यह स्थिति जानलेवा भी साबित हुई है। इसलिए कार में ब्लोअर चलाते समय आराम से ज्यादा सुरक्षा पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।

शुरुआत में आराम, बाद में परेशानी

जब ब्लोअर चालू किया जाता है तो शुरुआत में गर्म हवा से आराम मिलता है। लेकिन धीरे-धीरे कार के अंदर ऑक्सीजन की मात्रा कम होने लगती है। सांस लेने में परेशानी शुरू हो सकती है और शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती। इसका सीधा असर सेहत पर पड़ता है।

वेंटिलेशन बेहद जरूरी

ब्लोअर इस्तेमाल करते समय सबसे जरूरी बात है वेंटिलेशन। अगर कार पूरी तरह बंद है और बाहर की हवा अंदर नहीं आ पा रही, तो खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

क्या करना चाहिए?

  • कार के सभी शीशे पूरी तरह बंद न रखें
  • समय-समय पर एक शीशा थोड़ा खुला रखें
  • ताकि बाहर की ताजी हवा अंदर आती रहे

इससे कार के अंदर ऑक्सीजन का स्तर संतुलित बना रहता है और घुटन का खतरा कम होता है।

कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ने का खतरा

लंबे समय तक बंद कार में ब्लोअर चलाने से कार के अंदर कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ सकती है। इसके कारण ये समस्याएं हो सकती हैं:

  • सिर भारी लगना

  • आंखों में जलन

  • चक्कर आना

  • घबराहट और उलझन

  • थकान और कमजोरी

अगर समय रहते इन लक्षणों पर ध्यान न दिया जाए, तो हालात गंभीर हो सकते हैं।

बच्चों के लिए खतरा और ज्यादा

बच्चों के मामले में यह खतरा कई गुना ज्यादा होता है। क्योंकि बच्चों का शरीर जल्दी ऑक्सीजन की कमी महसूस करता है। वे अपनी परेशानी ठीक से बता भी नहीं पाते। बंद कार में ब्लोअर चलाकर बच्चों को अकेला छोड़ना बेहद खतरनाक है। कुछ ही समय में उन्हें घुटन महसूस हो सकती है, जो जान के लिए खतरा बन सकती है।

सुरक्षित रहने के लिए जरूरी सावधानियां

  • कार में ब्लोअर चलाते समय हवा के आने-जाने का रास्ता खुला रखें
  • लंबे समय तक बंद कार में न बैठें
  • सिर दर्द, चक्कर या घुटन महसूस हो तो तुरंत ब्लोअर बंद करें
  • बच्चों को कभी भी बंद कार में अकेला न छोड़ें

समय-समय पर कार को रोककर बाहर निकलें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News