यूजर्स ने पूछा, कैसे बनाओगे रावण का आधार कार्ड, UIDAI ने दिया स्मार्ट तरीके से जवाब

Sunday, Oct 01, 2017 - 12:56 PM (IST)

नई दिल्ली: दशहरे के पर्व की देशभर में शनिवार को काफी धूम रही। भारत में जगह-जगह लोगों ने रावण दहन करके बुराई पर अच्छाई का संदेश दिया। वहीं दशहरे की शुभकामनाएं देने का सिलसिला पूरा दिन जारी रहा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर पर भी आम जन से लेकर राजनेताओंं और बड़ी हस्तियों ने इस शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी लोगों को एक विशेष फोटो को साथ दशहरा की शुभकामनाएं दीं। इस फोटो में रावण की फोटो के अलावा आधार के माध्यम से गुड गवर्नेंस की शक्ति को दिखाया गया है।
 

ट्वीट में यूआईडीएआई ने लिखा ''ये वो समय है जब दुनिया ने सुशासन की शक्ति को देखा। आइए सच्ची भावना के साथ हम आधार को जारी रखें।'' यूआईडीएआई के इस ट्वीट और शुभकामनाओं के बाद ट्विटर यूजर्स ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने पूछा, एक रावण को कितने आधार मिल सकते हैं। उसके पास तो 10 चेहरे हैं और 10 जोड़ी आइरिस भी. कम से कम 100?" इस पर यूआईडीएआई ने बड़ी स्मार्टली जवाब दिया कि रावण भारत का नागरिक नहीं है इसलिए वह आधार नहीं बनवा सकता। आधार द्वारा दिया गया यह जवाब काफी वायरल हो रहा है। लोग यूआईडीएआई की हाजिर जवाबी की काफी तारीफ कर रहे हैं।

 

Advertising