नाबालिग लड़कियों का पीछा कर करता था छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 07:08 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के बुद्ध विहार इलाके में नाबालिग लड़कियों का पीछा करने और उनके सामने अश्लील हरकतें करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना दो मार्च को हुई और आरोपी संजय (33) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक (8 और 10 साल की उम्र की) दो नाबालिग बहनें अपने घर के बाहर खेल रही थीं, तभी आरोपी वहां पहुंचा और उनके सामने अश्लील हरकतें कीं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के एक दिन बाद, पीड़िता की मां ने पुलिस से संपर्क किया और एक लिखित शिकायत दी। इसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 354डी (पीछा करना) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) गुरिकबाल सिंह सिद्धू ने कहा कि शनिवार को सूचना मिली थी कि संजय अपने दोस्त से मिलने रोहिणी इलाके में आने वाला है। इसके बाद जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
बालासोर ट्रेन हादसा: बाइडन ने रेल हादसे पर जताया दुख, बोले-पूरा अमेरिका भारतीयों के दुख में उनके साथ

Recommended News

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

अमेरिकाः राष्ट्रपति बाइडेन ने ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर किए हस्ताक्षर

राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना, 7 से 9 जून तक सर्बिया रहेगी

बिहार के कांग्रेस विधायक दल के नेता बनाए गए Shakeel Ahmed Khan