अमेरिका के उप राष्ट्रपति समेत कई उच्चस्तरीय अधिकारी अगले महीने भारत आएंगे, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 07:50 PM (IST)

इंटरनेशनलल डेस्क : दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के लिए अगले महीने से भारत और अमेरिका के उच्चस्तरीय अधिकारियों के बीच कई बैठकें निर्धारित हैं। इस संबंध में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, रक्षा सचिव पीट हेगसेथ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज भारत का दौरा करेंगे। यह जानकारी अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गब्बार्ड ने अपनी भारत यात्रा के दौरान दी।

इससे पहले, जनवरी में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। इसके बाद फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर थे। 

इस बीच, अमेरिकी उपराष्ट्रपति और माइकल वाल्ट्ज की अप्रैल मे दिल्ली आने की उम्मीद है, जबकि हेगसेथ के मई या जून में दिल्ली आने की उम्मीद है। इसके अलावा अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रैंडन लिंच भी अगले सप्ताह भारत आएंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच अमेरिका द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ का समाधान निकालने पर चर्चा होगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गब्बार्ड वार्षिक खुफिया बैठक के दौरान भारत आई थीं। तुलसी भारत आने वाली ट्रम्प कैबिनेट की पहली अधिकारी थीं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News