अमेरिकी भारतीय दूतावास में पहली बार मनाई गई दिवाली

Tuesday, Nov 06, 2018 - 05:26 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के भारतीय दूतावास में पहली बार दिवाली का पर्व मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारत के राजदूत नवतेज सरना और उप विदेश मंत्री जॉन सुलिवान  थे। जश्न के  दौरान विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच साझेदारी की मजबूती की झलक देखने को मिली। सुलिवान ने कहा कि विदेश मंत्रालय में दिवाली का जश्न भारत के साथ साझेदारी की मजबूती तथा सहिष्णुता, विविधता, आजादी और न्याय के साझा मूल्यों को दिखाता है।

समारोह में विदेश मंत्रालय तथा भारतीय दूतावास के अधिकारियों समेत करीब 200 मेहमान शामिल हुए थे। बता दें कि यह पहली बार है, जब विदेश मंत्रालय ने भारतीय दूतावास के सहयोग से दिवाली समारोह आयोजित किया। सरना ने कहा कि विदेश मंत्रालय में दिवाली का जश्न भारत और अमेरिका के लोगों के बीच बढ़ते आपसी संपर्क का संकेत है। उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्रालय समेत अन्य क्षेत्रों में भारतीय मूल के नागरिकों की बढ़ती प्रतिष्ठा तथा उनके योगदान को पहचाने जाने का जिक्र किया।

Tanuja

Advertising