भारत-चीन विवाद में अमरीका दांव पर !

Wednesday, Aug 09, 2017 - 02:45 PM (IST)

वाशिंगटनःडोकलाम में भारत और चीन में तनातनी के बीच अमरीका के वरिष्ठ सुरक्षा विशेषज्ञ ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आगाह किया है। दक्षिण एशिया और आतंकरोधी मामलों के विशेषज्ञ ब्रूस रिडल ने दुनिया के 2 बड़े देशों में तल्खी के बीच अमरीकी सरकार को अपनी कूटनीतिक तैयारियां दुरुस्त रखने की सलाह दी है। साथ ही कहा कि डोकलाम में अमरीकी हित भी दांव पर लगे हैं।ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूट से जुड़े रिडल ने 'द बीस्ट' में लिखा, 'भारत और चीन परमाणु हथियार सम्पन्न राष्ट्र हैं। महत्वपूर्ण द्विपक्षीय व्यापार होने के साथ ही दोनों देश बड़ी आर्थिक शक्ति हैं। ऐसे में मौजूदा तनाव का दुनिया पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है। अमरीका से कोई भी पक्ष हस्तक्षेप को नहीं कहेगा, लेकिन वहां वाशिंगटन का हित भी दांव पर लगा है।' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीकी यात्रा के दौरान भूटान में चीनी घुसपैठ को सोची-समझी रणनीति करार दिया है।

Advertising