अमरीका को उम्मीद- सनकी किंग को समझाने में अब सिर्फ भारत ही सक्षम

Wednesday, Nov 29, 2017 - 11:44 AM (IST)

वाशिंगटन: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन  द्वारा किए ताजा बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद  एक शीर्ष अमरीकी कमांडर ने उम्मीद जताई है  कि उत्तर कोरिया के संकट को खत्म करने में भारत मददगार भूमिका निभा सकता है।उनका मानना है कि भारत ही उत्तर कोरियाई नेतृत्व को उसके परमाणु कार्यक्रमों से पैदा हो रहे खतरे की गंभीरता को समझाने में सफल हो सकता है।

अमरीका प्रशांत कमांड के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस का कहना है कि इसका फैसला भारत को करना है कि वह किस तरह की भूमिका निभाना चाहता है। हैरिस ने कहा, ''मेरा मानना है कि भारत की आवाज तेज है जिससे लोग इस पर ध्यान देंगे। इसलिए मुझे लगता है कि भारत शायद उस बात की गंभीरता को समझाने में उत्तर कोरिया की मदद कर सकता है जिसे अमरीका खतरा मानता है।'' 

 

Advertising