ट्रंप का मोदी को बड़ा तोहफा, भारत को गार्जियन ड्रोन देने का लाइसेंस किया जारी

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 08:38 AM (IST)

वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ की गई मुलाकात रंग लाई है। अमेरिकी सरकारी सूत्रों के मुताबिक विदेश विभाग ने भारत को 22 प्रीडेटर गार्जियन ड्रोन के निर्यात के लिए अनिवार्य लाइसेंस जारी कर दिया है। सूत्रों के अनुसार विदेश विभाग ने डीएसपी-5 गार्जियन निर्यात लाइसेंस जारी किया है। गार्जियन ड्रोन से हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की नौवहन निगरानी क्षमताओं में इजाफा होगा।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के दौरे के दौरान पीएम मोदी और ट्रंप ने अपने रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने की बात की थी। अमेरिका ने भारत को सी गार्जियन यूएवी, अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर और सी-17 परिवहन विमान देने की बात कही थी। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा था कि अमेरिका दक्षिण एशिया में सुरक्षा मजबूत करने के लिए भारत को जरूरी संसाधन एवं तकनीक मुहैया कराएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News