अमरीकाः भारतीय इंजीनियर ने आतंकियों को फंडिग का अपराध कबूला

Friday, Apr 13, 2018 - 10:26 AM (IST)

ह्यूस्टन: अमरीका के ओहायो प्रांत में अातंकी संगठन के एक शीर्ष अलकायदा नेता को फंडिग के आरोपी भारतीय इंजीनियर ने  अपना अपराध कबूल कर लिया है।इब्राहिम जुबैर मोहम्मद पर यमन में अनवर अल - अवलाकी को रुपए भेजने का आरोप है।अवलाकी को बाद में एक आतंकी घोषित किया गया था और वह 2011 में अमरीकी ड्रोन हमले में मारा गया था।

‘द ब्लेड’ अखबार की बुधवार की खबर के मुताबिक गुनाह कबूल करने पर मोहम्मद को 60 माह की जेल की सजा होगी। इसमें से वह लुकास काउंटी जेल में पहले ही 30 माह की जेल की सजा काट चुका है।अमरीकी जिला जज जेफ्री हेलमिक ने कहा कि उसकी स्वीकारोक्ति और दोषसिद्धि के बाद उसे भारत निर्वासित किया जाएगा।मोहम्मद ने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस से शिक्षा प्राप्त की और 2006 से टोलेडो में रह रहा था।

Tanuja

Advertising