'कश्मीर विवाद सुलझाने में अमरीका का कोई दखल नहीं'

Thursday, May 24, 2018 - 05:58 PM (IST)

न्यूयॉर्कः पाकिस्तान की ओर से कश्मीर मुद्दे में अमरीका के दखल की मांग करने के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच इस विवाद को सुलझाने में अमरीका की कोई भूमिका नहीं है। यह बात अमरीका की एक शीर्ष दक्षिण एशिया विशेषज्ञ ने कही । 

विदेश संबंध परिषद में भारत, पाकिस्तान एवं दक्षिण एशिया मामलों की सीनियर फेलो एलिसा आइरेस ने कहा कि अमरीका चाहेगा कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद वार्ता के जरिए इस मुद्दे को सुलझाएं, लेकिन वह पाकिस्तानी सरजमीं पर आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी के मद्देनजर ऐसे हालात की चुनौतियों को भी समझता है। 

पाकिस्तानी नेताओं ने कश्मीर विवाद सुलझाने में बार- बार अमरीका से दखल देने की मांग की है, लेकिन भारत ने कहा था कि किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं है।

Tanuja

Advertising