अमेरिकी राजदूत ने रिजिजू से मुलाकात, आतंकवाद और आंतरिक सुरक्षा पर की चर्चा

Monday, Aug 13, 2018 - 10:09 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर ने आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की और अनेक सुरक्षा विषयों पर उनके साथ चर्चा की जिनमें आतंकवाद के खतरों से संयुक्त रूप से निपटने के तरीके भी शामिल हैं। 

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार आधे घंटे की बैठक में जस्टर और यहां अमेरिकी दूतावास के अन्य अधिकारियों ने ठोस परिणामों के लिए भारत के साथ जारी गृह सुरक्षा संवाद को जारी रखने में अमेरिका की उत्सुकता व्यक्त की। 

बयान के अनुसार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और अमेरिकी राजदूत ने दुनिया के दोनों सबसे बड़े लोकतंत्रों और वैश्विक शांति पर आतंकवाद से उत्पन्न खतरों का संयुक्त रूप से मुकाबला करने का भारत और अमेरिका का मजबूत संकल्प दोहराया।

रिजिजू ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मैं भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर से मिलकर खुश हूं। हमने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए व्यापक सुरक्षा तथा अन्य मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की।’’     

 

Pardeep

Advertising