भारत ने UNGA में राम मंदिर और CAA का मुद्दा उठाने पर किया पाकिस्तान पर पलटवार

Monday, Mar 18, 2024 - 04:15 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: संयुक्त राष्ट्र राजदूत Ruchira Kamboj द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और सीएए को भारत में लागू करने का मुद्दा उठाने के बाद पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल पर पलटवार किया है। Ruchira Kamboj ने कम्नोज ने कहा कि यह 'दुर्भाग्यपूर्ण' है कि पड़ोसी देश के प्रतिनिधिमंडल ने... भारत से जुड़े मामलों पर 'सीमित और गुमराह' नजरिया।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'इस्लामोफोबिया से निपटने के उपायों' पर एक प्रस्ताव को अपनाने से भारत के दूर रहने के बाद कंबोज ने पाकिस्तानी दूत को जवाब देते हुए कहा, ''यह एक प्रतिनिधिमंडल की चिंता है, जो एक टूटे हुए रिकॉर्ड की तरह, दुखद रूप से स्थिर बना हुआ है। दुनिया प्रगति कर रही है।" “मेरे देश से संबंधित मामलों पर इस प्रतिनिधिमंडल के सीमित और गुमराह दृष्टिकोण को देखना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है, खासकर तब जब महासभा एक ऐसे मामले पर विचार करती है जो संपूर्ण सदस्यता से ज्ञान, गहराई और वैश्विक दृष्टिकोण की मांग करता है, जो शायद नहीं है। कम्बोज ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा कि भारत सभी प्रकार के धार्मिक भय की कड़ी निंदा करता है।

 

 

 

 

Radhika

Advertising