12 से 15 साल के बच्चों को भी लगेगा करोना का टीका, EMA ने फाइजर की वैक्सीन को दी मंजूरी

Saturday, May 29, 2021 - 12:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (EMA) ने 12 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए भी फाइजर-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। EMA के वैक्सीन रणनीति प्रबंधक, मार्को कैवेलरी ने कहा है कि यूरोपीय संघ के नियामक को आवश्यक आंकड़े मिले थे और डाटा से पता चलता है कि यह बच्चों और किशोरों के लिए भी अत्यधिक प्रभावी है।

आपको बता दें कि कनाडा और अमेरिका में नियामकों ने पहले ही किशोरों के लिए इसके उपयोग की सिफारिश की थी। यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी का कहना है कि अमेरिका में 2,200 से अधिक किशोरों में एक अध्ययन के आधार पर दिखाया गया कि टीका सुरक्षित और प्रभावी है।

ईएमए का कहना है कि 'टीका काफी सुरक्षित पाया गया और 12-15 आयुवर्ग में भी टीके के दुष्प्रभाव वैसे ही मिले हैं जैसे कि 16 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों में पाए जाते हैं और कोई चिंता की बात नहीं है।' बच्चों को अगर यह टीका लगाया जाता है तो उन्हें भी दर्द, थकान, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, ठंड लगना और बुखार महसूस होना आदि हो सकता है।

Hitesh

Advertising