68 करोड़ की संपत्ति की मालकिन व 32 लाख की कर्जदार है उर्मिला, नारंगी साफा बांध भरा नामांकन

Tuesday, Apr 09, 2019 - 01:06 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए अभिनेत्री और कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मुंबई उत्तर से चुनाव लड़ रही उर्मिला मोटरसाइकिल से अपना पर्चा दाखिल करने पहुंचीं। उनका मुकाबला भाजपा के गोपाल शेट्टी से है। उर्म‍िला ने नामांकन के समय सफेद रंग का सूट पहना हुआ था और सिर पर नारंगी साफा बंधा था। उर्म‍िला ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर की हैं। नामांकन पत्र में उर्मिला ने अपनी संपत्ति करीब 68.28 करोड़ रुपए घोषित की है।

चुनाव आयोग में दाखिल उर्मिला के हलफनामे के अनुसार, 2013-14 में मातोंडकर की आय 1.27 करोड़ रुपए थी। 2017-18 में दोगुने से भी ज्यादा 2.85 करोड़ रुपए हो गई। उनकी चल संपत्ति 40,93,46,474 रुपए और अचल संपत्ति 27,34,81,000 रुपए है। उर्मिला के पति एमए मीर की चल संपत्ति 32,35,752.53 रुपए और अचल संपत्ति 30,00,000 रुपए है, इस तरह उनकी कुल संपत्ति लगभग 62.35 लाख रुपए है।

उर्मिला के पति मीर कश्मीर के रहने वाले हैं और वह पेशे से मॉडल और ब‍िजनेसमैन हैं। वहीं उर्मिला ने 32 लाख रुपए का कर्ज भी ले रखा है। उल्लेखनीय है कि चौथे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल है। मतदान 29 अप्रैल को होगा। चौथे चरण में मुंबई समेत 17 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे।

Seema Sharma

Advertising