Uric Acid के मरीजों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये 7 चीजें, नहीं तो बढ़ सकती है समस्या

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 10:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क. सर्दियों में यूरिक एसिड के मरीजों को खास सावधानी बरतनी पड़ती है, क्योंकि इस मौसम में उनके जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या बढ़ सकती है। यूरिक एसिड शरीर में जमा होने वाला एक गंदा टॉक्सिन होता है, जो गाउट और किडनी स्टोन जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। ऐसे में यूरिक एसिड के मरीजों को अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए फिटनेस कोच राल्स्टन डिसूजा द्वारा बताए गए कुछ खाद्य पदार्थ यूरिक एसिड के मरीजों को नहीं खाने चाहिए।

1. सोया फूड्स

PunjabKesari
राल्स्टन डिसूजा के अनुसार, यूरिक एसिड के मरीजों को अपनी डाइट में सोया फूड्स कम से कम शामिल करना चाहिए। सोयाबीन, सोया मिल्क, सोया की दाल और टोफू जैसे फूड्स से बचना चाहिए, क्योंकि इनसे यूरिक एसिड का स्तर बढ़ सकता है।

2. मांस (Red Meat और Organ Meat)

PunjabKesari
रेड मीट (गाय या भेड़ का मांस) और ऑर्गन मीट (जिगर, किडनी आदि) का सेवन यूरिक एसिड के मरीजों को नहीं करना चाहिए। इन मांसाहारी खाद्य पदार्थों में प्यूरिन की मात्रा अधिक होती है, जो यूरिक एसिड को बढ़ाता है और जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या को बढ़ा सकता है।

3. शराब

PunjabKesari
बीयर और वाइन जैसी शराब का सेवन यूरिक एसिड के मरीजों के लिए हानिकारक हो सकता है। शराब शरीर में पानी की कमी का कारण बनती है और यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ाती है, जिससे समस्या और बढ़ सकती है।

4. दालें

PunjabKesari
यूरिक एसिड के मरीजों को दालों का सेवन कम करना चाहिए, खासकर मसूर की दाल, उड़द की दाल, राजमा और चने जैसी दालें। इन दालों में भी प्यूरिन की मात्रा अधिक होती है, जिससे यूरिक एसिड का स्तर बढ़ सकता है।

5. मशरूम

PunjabKesari

मशरूम प्रोटीन से भरपूर होता है, लेकिन यूरिक एसिड के मरीजों के लिए यह समस्या का कारण बन सकता है। इसका अधिक सेवन करने से शरीर में एसिड का स्तर बढ़ सकता है और सूजन की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए मशरूम का सेवन कम करना चाहिए।

6. मछली और शैलफिश

PunjabKesari
यूरिक एसिड के मरीजों को शैलफिश जैसे झींगा, क्रैब और अन्य समुद्री मछलियों से भी बचना चाहिए। इन मछलियों में भी प्यूरिन की मात्रा अधिक होती है, जो यूरिक एसिड का स्तर बढ़ाती है और जोड़ों में दर्द की समस्या को बढ़ाती है।

7. मटर

PunjabKesari
मटर में भी प्यूरिन की मात्रा होती है। इसलिए यूरिक एसिड के मरीजों को मटर की सब्जी का सेवन कम से कम करना चाहिए। इससे यूरिक एसिड का स्तर बढ़ सकता है, जिससे जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या बढ़ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News