इसरो की मदद से मोदी सरकार ने लिया उरी का बदला!

Friday, Sep 30, 2016 - 12:22 PM (IST)

नई दिल्ली: उरी हमले पर पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के तौर की गई सर्जिकल स्ट्राइक में मोदी सरकार ने इसरो की मदद ली थी। पहली बार आर्मी के किसी बड़े ऑपरेशन के लिए कार्टोसैट सैटलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। आखिरी बार इस साल जून में कार्टोसैट सैटलाइट से लांच की गई थी। एक वेबसाइट के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल पर की गई सर्जिकल अटैक में आर्मी को सैटलाइट से मिली हाई रेजॉल्यूशन तस्वीरों से बड़ी मदद मिली थी। 

तस्वीरों से मिली बड़ी मदद
इसरो के सूत्रों के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल पर की गई सर्जिकल अटैक में आर्मी को सैटलाइट से मिली हाई रेजॉल्यूशन तस्वीरों से बड़ी मदद मिली थी। सूत्रों ने बताया कि हम सेनाओं और आर्मी को फोटो उपलब्ध कराते रहे हैं। हालांकि मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं कि बीते सप्ताह में हमने किसी खास दिन कोई खास फोटो भेजी थी।

सर्जिकल स्ट्राइक में  38 आतंकियों को मार गिराया
गौरतलब है कि भारतीय सेना के स्पेशल कमांडो ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए पीओके 8 आतंकी ठिकानों को तबाह करते हुए 38 आतंकियों को मार गिराया। माना जा रहा है उरी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय फौज ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

Advertising