अर्बन नक्सल केसः पुणे पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट की दाखिल

Wednesday, Jul 24, 2019 - 10:57 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अर्बन नक्सल केस में पुणे पुलिस ने कोर्ट में एक रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट में भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में आरोपी गौतम नवलखा की मह्त्वपूर्ण भूमिका सामने आई है। जानकारी के अनुसार गौतम की पाकिस्तान के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ संबध हैं। बुधवार को अतिरिक्त सरकारी वकील अरुणा पई ने बांबे हाईकोर्ट में पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार पर अपनी दलीलों के दौरान यह खुलासा किया। 

उन्होंने दावा किया कि भीमा-कोरेगांव मामले से जुड़े आरोपियों की देश के खिलाफ युद्ध की घोषणा की तैयारी थी। नक्सलियों व माओवादियों को हिजबुल व दूसरे आतंकी संगठनों से हथियार व विस्फोटक सामाग्री उपलब्ध कराई जाती है। पुलिस को इस संबंध में आरोपी रोना विल्सन व आरोपी सुरेंद्र गडलिंग के लैपटाप से सबूत मिले हैं। प्रकरण से जुड़े कुछ सबूत बंद लिफाफे में न्यायमूर्ति आरवी मोरे व न्यायमूर्ति भारती डागरे की खंडपीठ को सौपे गए हैं। खंडपीठ के सामने नवलखा की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है। याचिका में नवलखा ने खुद के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले को रद्द करने की मांग की है और खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। 

Pardeep

Advertising