CAB के व‍िरोध के चलते UPTET की परीक्षा स्‍थगित, 22 द‍िसंबर को होना था पेपर

Friday, Dec 20, 2019 - 07:49 PM (IST)

लखनऊ: नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते 22 दिसंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) रद्द की गई है। राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) स्थगित की जाती है। परीक्षा की नई तिथि की सचूना जल्द से जल्द दी जाएगी। इस परीक्षा में 16 लाख 58 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा संपन्न कराने के लिए 1986 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।


उत्‍तर प्रदेश का पूरा सरकारी महकमा इस परीक्षा की तैयारियों में जुटा था। राज्‍य के सभी जिलों में गाइड लाइन भेज दी गई थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को  शुचितापूर्ण, नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के न‍िर्देश भेजे गए थे।

shukdev

Advertising