UPSC का रिजल्ट घोषित, नंदनी ने किया टॉप

Wednesday, May 31, 2017 - 08:29 PM (IST)

नई दिल्ली :  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा दिसम्बर, 2016 में ली गई सिविल सेवा परीक्षा, 2016 के लिखित भाग तथा मार्च-मई, 2017 में आयोजित साक्षात्कार के परिणामों के आधार पर 2016 के परिणामों की घोषणा कर दी है।

UPSC में इस साल 1099 कैंडिडेट्स चुने गए। एससी और एसटी से क्रमश:163 और 89 कैंडिडेट्स चुने गए। आयोग ने इन सभी लोगों की नियुक्ति की अनुशंसा की है। इस परीक्षा में में नंदनी के आर ने टॉप किया है, जबकि दूसरे स्थान पर अनमोल शेर सिंह बेदी और तीसरे स्थान पर गोपालकृष्ण रोनांकी हैं।

देश भर के विभिन्न केंद्रों पर हर साल लाखों परीक्षार्थी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होते हैं। इस साल कुल 11,35,943 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जबकि 4,59,659 उम्मीदवार इसके लिए अपीयर हुए थे।  15,452 कैंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा पास की थी। जबकि 2,961 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना गया था। इस परीक्षा में  846 पुरषों और  253 महिलाओं ने यह परीक्षा पास की है। 

Advertising