UPPSC की PCS परीक्षा स्थगित, 27 अक्टूबर को होना था एग्जाम; आयोग जल्द जारी करेगा नई तारीख

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 09:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS परीक्षा 2024 स्थगित हो गई है। आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर परीक्षा स्थगित होने की जानकारी साझा की है। यह परीक्षा 27 अक्टूबर, 2024 को निर्धारित थी। नई तारीख जल्द ही आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही साझा की जाएगी। संभावना है कि यह परीक्षा अब इसी साल दिसंबर में आयोजित हो सकती है।

दूसरी बार स्थगित हुई परीक्षा
बता दें कि UPPSC PCS परीक्षा इस साल दूसरी बार स्थगित हुई है। इससे पहले यह परीक्षा 17 मार्च, 2024 को होनी थी, लेकिन पेपर लीक की अटकलों के कारण परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया था। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जल्द ही पुनर्निर्धारित परीक्षा तिथियों के बारे में सूचित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News