3 दिन बंद रहेंगी UPI, ATM और नेट बैंकिंग सेवाएं, इस बैंक ने ग्राहकों के लिए जारी की सूचना
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 07:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान ग्रामीण बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। बैंक ने सूचित किया है कि तकनीकी माइग्रेशन और सॉफ्टवेयर एकीकरण की प्रक्रिया के चलते सभी डिजिटल सेवाएं 24 से 26 अगस्त तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।
बैंक के अनुसार, इस अवधि के दौरान एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, आधार आधारित भुगतान प्रणाली (AEPS) और बैंक मित्र (BC) चैनलों पर लेनदेन की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। साथ ही, 22 अगस्त से 26 अगस्त तक चेक क्लियरिंग सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी।
बैंक के विलय के बाद हो रहा सिस्टम इंटीग्रेशन
जालोर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश बरनवाल ने बताया कि यह तकनीकी अपग्रेडेशन राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक और बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के एकीकरण के बाद किया जा रहा है। दोनों बैंकों के विलय के पश्चात बने राजस्थान ग्रामीण बैंक ने अब राज्य भर में 1600 से अधिक शाखाएं और 26 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से सेवाएं देना शुरू कर दिया है।
प्रबंधन का कहना है कि यह तकनीकी बदलाव ग्रामीण क्षेत्रों को आधुनिक और डिजिटल बैंकिंग से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है। इसके माध्यम से ग्राहकों को पहले से बेहतर, तेज और पारदर्शी सेवाएं मिल सकेंगी।
ग्राहकों से अपील: वित्तीय कार्य पहले निपटाएं
बैंक ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि वे संभावित असुविधा से बचने के लिए अपने महत्वपूर्ण लेनदेन 24 अगस्त से पहले पूरा कर लें। प्रबंधन का दावा है कि यह सूचना पूर्व सूचना के तौर पर दी जा रही है ताकि ग्राहकों को योजना बनाने में आसानी हो। 27 अगस्त से सभी सेवाएं सामान्य रूप से बहाल हो जाएंगी। बैंक ने भरोसा दिलाया है कि इस बदलाव के बाद डिजिटल सेवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार देखने को मिलेगा।